औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के गाँव अरियारी निवासी पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को तहरीर देकर पति समेत तीन ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है तहरीर में पीड़िता ने चार लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न करने पर घर से निकालने का भी आरोप लगाया है महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है पीड़िता मोहिनी पुत्री महेश चंद्र तिवारी ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी चार फरवरी 2020 को मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी विशाल पांडेय पुत्र सुदामा लाल पांडेय के साथ हुई थी। शादी के दौरान मायके पक्ष ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था इसके बाद भी ससुरालीजन उस पर चार लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाने लगे चौथी की विदा कराने के दौरान ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी करने का दबाव बनाया इस पर परिजनों के समझाने पर किसी तरह से मान गए कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन विदा के पश्चात भी ससुरालीजनों की प्रताड़ना बदस्तूर जारी रही आए दिन मारपीट और गालीगलौज करते रहते थे पीड़िता ने बताया कि 24 नवंबर 2020 को रात 8 बजे पति, ससुर व सास सुशीला देवी ने दहेज की मांग पूरी न करने पर गालीगलौज कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पति विशाल, ससुर सुदामा व सास सुशीला देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know