आवास योजना के लाभार्थियों को भेंट किये गये स्वीकृति पत्र व आवास की चाभी

बहराइच 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस-वार्ता के उपरान्त सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 04 व मुख्यमंत्री आवास योजना के 01 लाभार्थी को स्वीकृति-पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 03 व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 05 लाभार्थियों को आवास की चाभी भेंट किया। 
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 04 लाभार्थियों श्याम लाल पुत्र मंगल प्रसाद, साहब लाल पुत्र बेचन, सोनू पुत्र बदलू व राम किशुन पुत्र गया प्रसाद तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के 01 लाभार्थी श्रीराम पुत्र दयाराम को आवास स्वीकृति-पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 03 लाभार्थियों हसीब खॉ पुत्र कलीम खॉ, अनीस खॉ पुत्र बदलू खॉ व गुड्डू पुत्र राम खेलावन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 05 लाभार्थियों गीता श्रीवास्तव, मैकिना, रेखा, सालिक राम व पूनम को आवास की चाभी भेंट की गयी। चाभी व स्वीकृति-पत्र प्रदान करते हुए सांसद श्री गोंड ने सभी लाभार्थियों को आवास का सपना पूरा होने पर बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप, जिला गन्ना अधिकारी शैलेष कुमार मौर्य, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
                       


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने