***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी ने जिला कारागार में निरुद्ध महिलाओं के साथ रह रहे 3 बच्चों को लिया गोद।*
अयोध्या। निशुल्क एडमिशन सहित, पठन सामग्री, स्कूल ड्रेस की निशुल्क कराएंगे व्यवस्था
अयोध्या हमेशा सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी ने एक बार फिर से मानवीय चेहरा प्रदर्शित किया है गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा जिला कारागार अयोध्या में निरुद्ध महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को गोद लिया है पढ़ाई के साथ साथ सभी सामानों को निशुल्क मुहैया कराया है गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में निरुद्ध महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों में 3 बच्चों का एडमिशन गुरु नानक पब्लिक कान्वेंट स्कूल खिड़की अली बेग पुलिस लाइन में कक्षा नर्सरी में कराया गया है जिससे यह निर अपराध बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे बच्चों की किताब कॉपी, स्कूल ड्रेस आदि की व्यवस्था गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा की जाएगी वहीं इस पहल को लेकर जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी की यह पहल बहुत ही सराहनीय है इससे समाज में एक अलग ही संदेश जाएगा साथ ही अगर सभी लोग इसी तरीके से निरअपराध बच्चे जो जेल में बिना किसी कारणवश अपने परिवारीजनों के साथ रह रहे हैं ऐसे बच्चों को गोद लेने लगेंगे तो कोई भी बच्चा निरक्षर नहीं रह जाएगा और इससे निश्चित ही समाज में एक अलग ही बदलाव देखने को मिलेगा। वही गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह विशी ने कहा कि जो भी व्यक्ति कारागार में पैसे के अभाव में निरुद्ध हैं और तय समय की सजा काट चुके हैं उन सभी बंदियों को छुड़ाने का काम भी गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा किया जाएगा और कहा की महान लेखक विश्व विख्यात विक्टर ह्यूगो ने भी कहा था कि वह जो एक स्कूल का दरवाजा खोलता है एक जेल बंद करता है इसलिए सभी को प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know