कोरोना काल की सात माह की बंदी के बाद बुधवार को बीएचयू कैंपस में भी चहल-पहल वापस लौटी। हाईब्रिड मोड में कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ। पहले दिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कक्षाओं को तरजीह दी, इसलिए पहले दिन संख्या कम दिखी। स्थानीय विद्यार्थी ही कैंपस पहुंचे।उल्लेखनीय है कि पूर्व वीसी प्रो. राकेश भटनागर के कार्यकाल में गत 17 फरवरी से छात्रावास और 22 फरवरी से स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं शुरू हुई थीं। कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए मार्च के पहले सप्ताह से कक्षाएं पुन: ऑनलाइन मोड चलने लगी थीं। उसके पहले करीब दस महीने से बीएचयू में कक्षाएं नहीं चल रही थीं।
बीएचयू में अर्से बाद कक्षाएं आरंभ होने के पहले दिन विद्यार्थियों की उपस्थित सामान्य से कम रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know