जौनपुर : वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के बीच डेंगू भी जानलेवा होता जा रहा है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की भीड़ है। बुधवार को पीड़ित बालक की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं छह नए डेंगू पाजिटिव मिले। जनपद में एक सप्ताह के भीतर किट से हुई जांच में 24 धनात्मक डेंगू रोगी पाए गए।
खेतासराय क्षेत्र के भुड़कुड़हां गांव निवासी दिलीप का पुत्र बालक गुरमीत (8) कई दिनों से डेंगू से पीड़ित था। खेतासराय के बाद जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में उपचार के बाद भी हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग बीएचयू ले गए थे। जहां स्थिति में सुधार न होने पर वाराणसी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार की सुबह दस बजे बालक ने दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल समेत सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए 526 बुखार पीड़ित बुधवार को आए। जांच के बाद गंभीर तीन मरीजों को भर्ती किया गया। लक्षण वाले 201 बुखार पीड़ितों की किट से डेंगू की जांच की गई। इनमें छह पाजिटिव मिले। धनात्मक डेंगू मरीजों में सीएचसी बदलापुर में चार, मुंगराबादशाहपुर व जिला अस्पताल में एक-एक मरीज मिले हैं। एक सप्ताह में 2,784 बुखार के मरीज सरकारी अस्पतालों में आए हैं। इनमें 994 लोगों की किट से जांच में 24 पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य टीम ने वार्ड व गांव में की 66 मरीजों की जांच
जौनपुर : डेंगू पाजिटिव मरीजों के घरों के आस-पास बुधवार को स्वास्थ्य टीम ने साफ-सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव किया। इस दौरान 66 लोगों की डेंगू व मलेरिया की जांच की गई। जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में नगर के शिवपुर कालोनी और सिरकोनी क्षेत्र के हुरहुरपुर गांव में घर-घर सर्वे में टीम को दो कंटेनरों में डेंगू के लार्वा मिले। टीम ने 15 कंटेरनों से मच्छरों के प्रजनन स्त्रोतों को नष्ट किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know