भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के आवाह्न पर महामंत्री ने अपर जिलाधिकारी बलरामपुर को दिया 8 सूत्री मांग पत्र।
प्रमुख संवाददाता मोहम्मद इमरान/तहसील संवाददाता मोहम्मद आरिफ बलरामपुर

बलरामपुर:- भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के महामंत्री कल्लू सिंह चौहान ने 8 सूत्री मांग पत्र जिलाअधिकारी बलरामपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को अपर जिलाधिकारी बलरामपुर को दिया गया। कामरेड हाजी नब्बन खाँ, कामरेड रामतीर्थ मौर्या, कामरेड पीताम्बर, अब्दुल बारी, धर्म राज यादव, कामरेड मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद इमरान, अनवर चौहान, सफीक अंसारी, बरसैती यादव, जगदम्बा प्रसाद, देवपुरी चौहान आदि उपस्थित रहे। भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के आवाह्न पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट बलरामपुर में जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को अपर जिलाधिकारी बलरामपुर को मांग पत्र दिया गया जिसमें किसान विरोधी कानून वापस लिया जाये व पेट्रोल डीजल के बढ़ती हुई कीमतों को घटाया जाये और खेतिहर मजदूरों को 15 डि० मकान बनाने व 5 लाख रूपये निर्माण के लिए दिया जाए।
 खेतिहर मजदूरों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये  पेंशन और कम से कम दो एकड़ खेती के लिए जमीन दिया जाए और अब तक जितने भी मकान बने हैं उनका मजदूरी सहित पूरा भुगतान किया जाए। मनरेगा मजदूरों को प्रति वर्ष तीन सौ दिन काम और 5 सौ रुपया प्रति दिन की मजदूरी के भाव से दिया जाए और शैलाब से हुए फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए जैसे आदि मांगों का 8 सूत्री मांग पत्र जिलाअधिकारी बलरामपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को अपर जिलाधिकारी बलरामपुर को दिया गया। 
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने