***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*पैसे दोगुने होने का लालच, करीब 75 लोगों से पचास लाख वसूल कर फरार हुई कंपनी*
*बीकापुर।*
बीकापुर अयोध्या कम समय में पैसा दोगुना करने की लालच देकर आदिलपुर में खोली गई एक संस्था कार्यालय में ताला लगा कर लगभग 75 लोगों का पचास लाख की जमा धनराशि लेकर हुई फरार।
ऑनलाइन पोर्टल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को सूर्यमणि तिवारी ने शिकायत कराई दर्ज। उनका आरोप है कि वासुदेव तिवारी के द्वारा ग्राम आदिपुर मार्ग के किनारे अपने मकान में एक रजिस्टर्ड संस्था शंकर गोपालन सेवा संस्थान प्रधान कार्यालय राम नगर चौराहा, रायपट्टी अमानीगंज जिला अयोध्या का बोर्ड लगाकर ब्रांच कार्यालय खोलकर उक्त संस्था के अंतर्गत एक चिट्ठी फण्ड कम्पनी एसजीआईएस टेरेडिंग प्राइवेट लिमिटेड का अपने को डायरेक्टर बताते हुए कहा कि यहां पर कई प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही है जिसमें खाताधारक को जमाराशि को पांच वर्षों में दुगुनी धनराशि मिलेगी।इसी चेक प्लान में एक लाख जमा करने पर एक वर्ष में 40% प्रत्येक वर्ष लाभ मिलेगा,आरडी मासिक जमा धनराशि पर एक वर्ष में 8%ब्याज,दो वर्ष में 21%, तीन वर्ष में 31%,चार वर्ष में 41% लाभ दिया जाता है उसकी बातों में आकर विश्वास कर अपने जान पहचान व सगे संबंधियों से मिलकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सन् 2017 से 2020 के बीच पच्चीस लाख रुपए करवाया है।
विगत वर्ष लाकडाउन के दौरान आरोपी ने कार्यालय बंद कर दिया।जब आरोपी से जमा किए गए सभी लोगों के रुपए वापस करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि सभी का कागज एकत्रित करके मुझे दे दो शीघ्र तुम्हारे लोगों का भुगतान कर दिया जाएगा जिस पर सभी लोगों का कागज का स्थित करते आरोपी को दे दिया और शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन देता रहा इसके बाद आरोपी घर पर ही फरार हो गया काफी खोजबीन के बाद संयोगवश एक दिन आरोपी बाल देव तिवारी से मुलाकात हुई तो जमा किए गए धनराशि को वापस देने की बात कही तो मुझसे आज शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि भाग जाओ वरना जान से मार दूंगा तब से काफी परेशान हूं इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को ऑनलाइन पोर्टल संदर्भ संख्या 417 72 1036 242 4 सितंबर को अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए सूर्यभान तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी देवकली माफी ग्राम नंदू पुर थाना कोतवाली बीकापुर ने विधिक कार्रवाई करने के साथ सभी खाताधारकों का संपूर्ण धनराशि दिलाने की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know