*52 करोंड की लागत से विधान सभा क्षेत्र में स्थापित होगी 27 पानी की टंकियां*
केंद्र सरकार की जलजीवन मिशन अभियान हर घर नल , हर घर जल योजना के अंतर्गत मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 27 ग्राम पंचायतों में 52 करोंड की लागत से पानी की टंकी बनाई जाएगी जिसकी स्वीकृति मिल गई है जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा । मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने क्षेत्र के ग्रामीणों को दूषित पानी से निजात दिलाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है । इससे एक लाख से भी ज्यादा की आबादी लाभान्वित होगी । विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के किठावां , रायपट्टी, इब्राहिमपुर, गौहनिया, बरियारपुर, गुजरामऊ, नरेंद्राभादा , कुचेरा, अंजरौली, इनायतनगर, कुरावन, खड़खड़िया ,बसवार खुर्द, चिखड़ी , गंगापुर, रामपुरजोहन ,घुरेहटा , रेवना , जयराजपुर, जलालपुर , राजापुर में पानी टंकियां लगेगी । अधिशासी अभियंता जल निगम महेन्द्रराम ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा के क्षेत्र की ज्यादा आबादी वाले 27 गांवो का चयन किया गया था । जिनमें टंकी लगाने व पाइप लाइन बिछाने का कार्य यथाशीघ्र शुरू कर दिया जायेगा इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने का शुद्ध पानी मिल सकेगा इससे बीमारियां दूर होंगी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know