भारतीय राष्ट्रवाद और महात्मा गांधी विषय पर विचार गोष्ठी 4 अक्टूबर को

बहराइच। किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच के प्रशासनिक भवन में 4 अक्टूबर को भारतीय राष्ट्रवाद और महात्मा गांधी विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एस.पी. सिंह होंगें। इस विचार गोष्ठी का आयोजन विशाल सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव विशाल कश्यप द्वारा किया गया है। इस संबंध में महाविद्यालय के मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्यभूषण सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय भावना को जागृत करना है। समाज में पनप रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाकर ही हम नए भारत के निर्माण में अपना संपूर्ण योगदान दे पाएंगे। जनपद के इस सबसे बड़े उच्च शिक्षा के केंद्र से राष्ट्रवाद के प्रचार-प्रसार के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विद्वानों के भाषणों से निश्चित रूप से छात्र-छात्राएं और युवा लाभान्वित होंगे और उन्हें राष्ट्रवादी चिंतन को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिलेगी।


हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने