बीएचयू के निदेशक के आवास की मरम्मत पर 43 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। बीएचयू में कायाकल्प के लिए आए बजट को लेकर आरटीआई से मांगे गए जवाब में यह खुलासा हुआ है।आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए अस्पताल में यहां नए विभाग खुलने हैं। मरीजों के लिए जांच, इलाज सहित अन्य कई नई व्यवस्थाएं भी होनी है।
इसके लिए सरकार की ओर से अलग-अलग किश्त में बजट भी जारी किया जाना है। कायाकल्प के पहली किश्त में आईएमएस बीएचयू को 200 करोड़ से अधिक की धनराशि मिल भी गई है। इसमें सर सुंदरलाल अस्पताल में मरम्मत का काम अब शुरू हुआ है। इसी धनराशि से ही निदेशक के आवास की मरम्मत पर 43 लाख रुपये खर्च कर दिए गए हैं।बीएचयू के निदेशक का वर्तमान में सरकारी आवास नरिया गेट के ठीक सामने न्यू मेडिकल एनक्लेव परिसर में है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने कहा कि कायाकल्प के तहत मिली धनराशि से आईएमएस से जुड़े आवासों का मरम्मत भी कराई जानी है। आवास की मरम्मत किस फंड से कराई गई इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मेरे आने से पहले से ही काम यहां चल रहा था।
इसके लिए सरकार की ओर से अलग-अलग किश्त में बजट भी जारी किया जाना है। कायाकल्प के पहली किश्त में आईएमएस बीएचयू को 200 करोड़ से अधिक की धनराशि मिल भी गई है। इसमें सर सुंदरलाल अस्पताल में मरम्मत का काम अब शुरू हुआ है। इसी धनराशि से ही निदेशक के आवास की मरम्मत पर 43 लाख रुपये खर्च कर दिए गए हैं।बीएचयू के निदेशक का वर्तमान में सरकारी आवास नरिया गेट के ठीक सामने न्यू मेडिकल एनक्लेव परिसर में है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने कहा कि कायाकल्प के तहत मिली धनराशि से आईएमएस से जुड़े आवासों का मरम्मत भी कराई जानी है। आवास की मरम्मत किस फंड से कराई गई इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मेरे आने से पहले से ही काम यहां चल रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know