NCR News:केरल देश का इकलौता राज्य है, जहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 32 हजार को पार कर गई है। मौतों में महाराष्ट्र आगे है। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 183 मौतें दर्ज की गई हैं। दरअसल, बुधवार को देश में करीब 46 हजार मरीज मिले और 509 मौतें दर्ज की गईं।चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 32,694 केस (करीब 76%) सिर्फ केरल में ही मिले, जबकि 173 मौतें दर्ज की गईं। केरल के गृह मंत्रालय ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सोच-समझकर रणनीतिक रूप से लॉकडाउन लगाने को कहा है। राज्य के मरीजों में से 85% मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इस संबंध में केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट कई बार केरल सरकार को फटकार चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know