j
आदमपुर ओंकारेश्वर निवासी सलमान को झांसा देकर रेशम कटरा से तीन सौ ग्राम सोना लेकर फरार होने वाले दो टप्पेबाजों को कोतवाली और चौक पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली और चौक थाने की पुलिस टीम ने चौक से लेकर पीडीडीयू नगर तक लगभग दो सौ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। टप्पेबाजों का राज पीडीडीयूनगर स्थित एक गेस्ट हाउस से खुला। यहां ठहरे दोनों टप्पेबाजों के मिले आईडी प्रूफ और मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखते हुए टीम ने अंतरराज्यीय टप्पेबाजों को पकड़ा।
11 सितंबर को सोने की टप्पेबाजी के चलते सराफ कारोबारी समेत चार लोगों ने सलमान पर चोरी का आरोप लगाते हुए पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। तफ्तीश में जुटी चौक पुलिस को सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर सलमान के साथ टप्पेबाजी की जानकारी हुई थी।
राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार इरफान निवासी पानीबाग, थाना किशनगंज सिटी बिहार और खाना जावरा रतलाम, मध्य प्रदेश निवासी इकबाल हुसैन ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि 11 सितंबर को रेशम कटरा स्थित सराफ की दुकान पर सलमान को अपनी बातों में उलझाकर तीन सौ ग्राम सोना ले उड़े थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know