बहनोई की पिटाई से घायल साले की मौत हो गई। रिश्ते में लगने वाले बहनोई और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात चौक थाने पर काफी हंगामा भी किया।
चौक थाना अंतर्गत ओंकालेश्वर निवासी अशरफ अली का पुत्र सलमान 19 वर्ष अपने बहनोई के ममेरे भाई करीम की रेशम कटरा स्थित आभूषण की दुकान पर काम करता था। शनिवार रात जब करीम सोने का मिलान कर रहा था कि 300 ग्राम सोना कम मिलाइस पर सलमान से पूछताछ शुरू हुई, क्योंकि सोने की सफाई की जिम्मेदारी सलमान को दी गई थी। पूछताछ के बाबत सलमान ने सोने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की तो आरोप है कि करीम और उसके साथ दो अन्य साथियों ने सलमान की जमकर पिटाई की।इस बीच मरणासन्न हाल में सलमान को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले गए, जहां से जवाब मिलने पर बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। इसी बीच रास्ते में ही सलमान ने दम तोड़ दिया। इसके बाद करीम और उसके साथियों ने सलमान के घर पर शव रख फरार हो गए।
बेटे की मौत के बाद से आक्रोशित पिता अशरफ अली सहित परिजनों ने चौक थाने पर पहुंच करीम सहित अन्य साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। किसी तरह पुलिस ने परिजनों सहित अन्य को समझा बुझाकर शांत कराया।
चौक थाना अंतर्गत ओंकालेश्वर निवासी अशरफ अली का पुत्र सलमान 19 वर्ष अपने बहनोई के ममेरे भाई करीम की रेशम कटरा स्थित आभूषण की दुकान पर काम करता था। शनिवार रात जब करीम सोने का मिलान कर रहा था कि 300 ग्राम सोना कम मिलाइस पर सलमान से पूछताछ शुरू हुई, क्योंकि सोने की सफाई की जिम्मेदारी सलमान को दी गई थी। पूछताछ के बाबत सलमान ने सोने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की तो आरोप है कि करीम और उसके साथ दो अन्य साथियों ने सलमान की जमकर पिटाई की।इस बीच मरणासन्न हाल में सलमान को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले गए, जहां से जवाब मिलने पर बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। इसी बीच रास्ते में ही सलमान ने दम तोड़ दिया। इसके बाद करीम और उसके साथियों ने सलमान के घर पर शव रख फरार हो गए।
बेटे की मौत के बाद से आक्रोशित पिता अशरफ अली सहित परिजनों ने चौक थाने पर पहुंच करीम सहित अन्य साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। किसी तरह पुलिस ने परिजनों सहित अन्य को समझा बुझाकर शांत कराया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know