अयोध्या/प्रेसनोट
*अयोध्या टैलेंट हंट का सेमी फिनाले सम्पन्न।*
*2 अक्टूबर को होगा ग्रैंड फिनाले मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे भाभी जी घर पर है के तिवारी जी।*
तारा जी रिसार्ट में प्रेडेंट्स प्राइवेट लिमटेड की ओर से अयोध्या टैलेंट हंट का सेमी फिनाले आयोजित किया गया। इसमें एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग व अन्य टैलेंट की खोज के लिए ऑडिशन मे चयनित प्रतियोगियों का सेमिफिनाले राउंड किया गया। सेमी फिनाले को जज करने के लिए प्रख्यात डांस कोरियोग्राफर ऋषि अरोरा, पत्रकार, शिक्षाविद वाइस प्रेसिडेंट संगम कला ग्रुप स्मिता सहाय श्रीवास्तव, सावधान इंडिया फेम व मॉडल ओसी साहू, शिक्षिका लता सोनी, संगीता आहूजा, रिशबा तिवारी, खुशी त्रिपाठी, मोसिंन खान रहे। इस कार्यक्रम मे जिले के साथ ही अन्य शहरों के चयनित युवा भी शामिल हुए। आयोजक प्रफुल्ल साहू सीईओ प्रेडेट्स प्राइवेट लिमटेड ने बताया कि सेमी फिनाले के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध एक्टर अनिल रस्तोगी जिन्होंने परमाणु, बाटला हाउस, इशकजादे आदि फिल्मों में नाम कमाया है ने सरस्वती पूजा के साथ दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री रस्तोगी ने कहा कि छोटे-छोटे शहरों से निकल कर जो प्रतिभाएं आजकल हमें मिल रही है वह किसी आश्चर्य से कम नहीं बस कमी तो है उनको पहचानने और सही समय पर सही दिशा देने की। टैलेंट हंट के ग्रैंड फिनाले में टीवी कलाकार बतौर जज के रूप में शामिल होंगे। इसमें प्रमुख रूप से भाभी जी घर पर है के तिवारी जी अभिनेता रोहिताश गौर मुख्य अतिथि, डांसिंग को जज करने एबीसीडी १,२,३ के अभिनेता सुशांत पुजारी, सिंगिंग को जज करने सा रे गा मा पा के ज़ुबैर हाशमी, एमटीवी के फ्रेम कुलदीप शर्मा, एक्टिंग को जज कर रहे सत्यमेव जयते २ को कास्ट कर रहे अभिनेता मोसिन खान। टीवी इंडस्ट्री के एक्टर मोसिन खान यहां के टैलेंट को पहचान कर उन्हें टीवी सीरियल व शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि ३ अक्टूबर को इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर टैलेंट हंट की आयोजन समिति में शामिल आशीष श्रीवास्तव, मंताशा, सोनाली, परवेश, हर्ष, शिवांगी, अस्टिवा, अंजली कौशल, उज्वल, अभि वैश आदि को जिम्मेदारी दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know