वाराणसी। भाजपा काशी क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से 26 सितम्बर को वृहद शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री व प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शिरकत करेंगे। सम्मेलन की तैयारी को लेकर काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने शनिवार को रोहनिया स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय बैठक की। बताया कि हमारी परम्परा में गुरु का स्थान सबसे ऊपर माना गया है। शिक्षकों के प्रति आदर का यह भाव भारतीय शिक्षा पद्धति का आधार रहा है। प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश झा ने बताया कि सम्मेलन में नई शिक्षा नीति पर चर्चा होगी। बैठक में डॉ. रमेश चंद ओझा, डॉ. विश्वनाथ दुबे, प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रमेश कुमार सिंह, नवरतन राठी रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know