मुख्यमंत्री कल 26 सितम्बर, 2021 को लखनऊ में
‘राज्य स्तरीय किसान मेले’ में सम्मिलित होंगे
राज्य स्तरीय किसान मेले में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा,
कृषकों को विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी
प्रधानमंत्री जी की जनसेवाओं को उ0प्र0 सरकार ‘विकास उत्सव’ के रूप में
मना रही, ‘विकास उत्सव’ के अन्तर्गत ‘राज्य स्तरीय किसान मेले’ का आयोजन
लखनऊ: 25 सितम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 26 सितम्बर, 2021 को यहां ‘राज्य स्तरीय किसान मेले’ में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन भी होगा। राज्य स्तरीय किसान मेले में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कृषकों को विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में जनसेवा के 20 वर्ष आगामी 06 अक्टूबर को पूर्ण हो रहे हैं। अपनी नेतृत्व क्षमता से देश को एक नई दिशा प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री जी की जनसेवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार ‘विकास उत्सव’ के रूप में मना रही है। ‘विकास उत्सव’ गत 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से प्रारम्भ होकर आगामी 07 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। ‘विकास उत्सव’ के अन्तर्गत राज्य स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know