उतरौला (बलरामपुर) उर्जा प्रबंधन तंत्र की वादा खिलाफी से खफा अवर अभियंता/प्रोन्नति अभियंता सोमवार से 24घंटे का सामूहिक उपवास रखा।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने उर्जा प्रबंधन पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के समस्याओं को अनदेखी का आरोप लगाया है।जिला अध्यक्ष इंजीनियर प्रवेश कुमार ने बताया कि द्विपक्षीय वार्ता के बावजूद उर्जा प्रबंधन अवर अभियंताओं/प्रोन्नति अभियंताओं की लंबित मांगों के निराकरण पर जरा भी गंभीर नहीं दिख रहा है। जबकि संगठन की ओर से कई बार प्रयास किए गए। वार्ताएं हुई आश्वासन भी मिला लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है।
जिससे संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। जिला सचिव जेई संतोष मौर्य ने बताया कि अभियंताओं की एसीपी दीर्वा में आने वाले नानफक्शनल ग्रेड वेतन 4800के वेतनमान को एसीपी की दीर्वा से हटाकर प्रथम समयबध्द वेतनमान सहायक अभियंता पद का करने,अवर अभियंता से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति क्रमिको , जिनके तृतीय एसीपी के आदेश 1जनवरी 2020 और 16अगस्त 2021 को निर्गत किया जा चुका है उनका वेतन निर्धारण निगम में विद्यमान व्यवस्था के क्रम में वेतन पर्ची शीघ्र जारी करने की उर्जा प्रबंधन से मांग की जा रही है। परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इसके कारण अभियंताओं प्रोन्नति अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान न किए जाने पर आज समस्त सदस्य द्वारा 10बजे से 24घंटे का सामूहिक उपवास प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर उप खंड अधिकारी जे ई शादाब खां,जेई प्रेम चंद,जेई रमेश मौर्या,जे ई प्रियदर्शी तिवारी,जे ई मोहम्मद तबरेज ,जय प्रकाश,प्रमोद कुमार, नवीन तिवारी, हीरालाल समेत संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know