सरिता स्वयं सहायता समूह की संस्थापक ग्राम पंचायत बुध्देवर, गरीबीपुराव, विकासखंड झंझरी जिला गोंडा उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय सरिता ने अपने कार्यो  से अनेकों लोगो का दिल जीत लिया है । बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरिता न केवल समाज के लिए सोचती है बल्कि गरीबों के विकास के लिए सोचती है । तभी तो इतनी कम उम्र में स्वयं सहायता समूह चलाकर अनेकों घरों का खर्च चला रही है ।


अपने जीवन के उद्देश्यों में स्पष्ट सरिता प्रशन्न है और कहती है कि जीवन का मूल उद्देश्य लोगों का भला करना है तभी तो जिस उम्र में युवा अपने बारे में सोचते है उस उम्र में सरिता लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।



सहरगंज माल लखनऊ फर्स्ट फ्लोर हजरतगंज लखनऊ में नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्याल द्वारा प्रायोजित हैंडलूम एवं हेंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन 11 अगस्त से चलकर आज 26 सितम्बर को समाप्त हुआ है । इस कार्यक्रम में सरिता भी अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए आई हुई है।



इस ऊर्जावान और प्रतिभा से सम्प्पन युवती से मिलकर और उनके लक्ष्य को जानकर आप उनकी प्रसंशा किये बिना नही राह सकेंगे ।










Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने