पूर्वदशम् व दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित,21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं

बहराइच 16 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कक्षा 09 व कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति तथा कक्षा 11 व कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गयी है। 
यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु सभी अर्ह छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि से पूर्व वेबसाइट स्कालरशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन भरकर अपने विद्यालयों में जमा करना सुनिश्चित करें।
                   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने