जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 215 गांवों में नल से जल योजना को शासन ने मंजूरी दे दी है। इस योजना के क्रियान्वयन पर 652 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जल निगम के मुख्य अभियंता एके पुरवार ने बताया कि नवंबर से काम शुरू हो जाएगा।जल निगम ने दो महीने पहले 439 गांवों का डीपीआर शासन को भेजा था। उसके पहले चरण में 215 गांवों का डीपीआर स्वीकृत हुआ है। मुख्य अभियंता के अनुसार टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

ये गांव हैं शामिल

अयोध्यापुर, बभनियांव, दयापुर, कनेरी, काशीपुर, कोरौत, बेलौड़ी, दीपापुर, गजापुर, जक्खिनी, कपरफोड़वा, करनाडांडी, सजोई, असवारी, बरहीकला, बरही नेवादा, बलरामपुर, भरथरा, चंगवार, कुड़ी, कुशमारा, कुवार, लखीमपुर, पचरासी, सिसवा, तारी, विश्वनाथपुर, अमरप, मिल्कोपुर, मधानी, पनिहरी, पहड़िया, नवापुरा, पूरनपट्टी, रामपुर, तरया, व्यासपुर, चोलापुर, मुनारी, मवैया, बेरवा, महादा, तिलमापुर, हरहुआ, बलुआ, बेठौली, चंदापुर, मुरदहा, नोनौटी, प्रताप पट्टी, पूरबपुर, उदयपुर, सरहरी, मंगलपुर, सुरही, बखरिया, भट्ठी, ओरांव, बैरवन, भोपतपुर, जलालपुर, हीरामनपुर, झंझौर, कनकपुर, कटाहन, खालिसपुर, मानी, निहालपुर, रतनपुर, सुराही, भोरकला, भिटकुरी, दौलतिया, गोराई, हरिमनपुर, रामडीह, शंभूपुर, सिखारी आदि शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने