जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश में पहली बार दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। चार से सात अक्तूबर तक वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान 10 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
उक्त जानकारी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कचहरी स्थित सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता में दी। बताया कि टी-20 क्रिकेट में प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया जाएगा। इस दौरान पैरालंपियन खिलाड़ियों को भी स्टेडियम में सम्मानित किए जाने की भी तैयारी की जा रही है।
उक्त जानकारी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कचहरी स्थित सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता में दी। बताया कि टी-20 क्रिकेट में प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया जाएगा। इस दौरान पैरालंपियन खिलाड़ियों को भी स्टेडियम में सम्मानित किए जाने की भी तैयारी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know