उतरौला (बलरामपुर) गणपति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 20लोग घायल हुए। गंभीर रूप से जख्मी 10 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सोमवार देर शाम कोतवाली उतरौला के ग्राम इटईरामपुर के मजरा लोहारनडीह के भक्त गण ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर धुसवा बाजार स्थित कुसमौरा घाट पर गणपति की प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। प्रतिमा विसर्जन कर वापस लौटते समय ईंट भट्ठे के निकट मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई। जिससे ट्राली पर सवार 20लोग घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंड़ास बुजुर्ग लाया गया। गंभीर रूप से घायल ज्योति पाण्डेय 16वर्ष, सुनीता 20, शांति देवी 50,मुस्कान 12, अर्जुन चौहान 28,शारदा देवी 18, आशीष कुमार 29,नीरज कुमार 18, कंचन 35, ज्योति 13, समेत दस लोगों को प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।स्वास्थ अधीक्षक डा0शोयेब अहमद ने बताया कि दस लोगों को मामूली चोटें आईं थीं जिनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है।
हादसे की खबर सुनते ही विधायक राम प्रताप वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंड़ास बुजुर्ग पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know