जौनपुर : संचारी रोग ने जिले में पांव पसार लिया है। बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन के निर्देश पर बचाव अभियान तेज कर दिया है। मरीजों को चिन्हित कर बचाव व उपचार के लिए दस दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिन से चल रहे अभियान में 3,200 टीमों ने दो लाख नौ हजार 68 घरों में सर्वे किया। जांच में 2,500 से अधिक बुखार के पीड़ित मिले। पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही ग्रामीणों को मच्छरजनित व वेक्टरजनित बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के उपाय बताए गए।

बारिश के मौसम में बीमारियों की बाढ़ को देखते हुए सात से 16 सितंबर तक सघन सर्वे अभियान चलाया गया है। जनपद में 3,182 निगरानी समितियां गांवों और 21 समितियां नगरों में घर-घर जाकर बीमार व संदिग्ध लोगों की जांच कर रही हैं। समितियां निर्धारित प्रोफार्मा पर बीमारियों को दर्ज भी कर रही हैं। हर दिन रिपोर्ट शासन को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। संचारी रोगों के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन दिन में बुखार के 1,464, सर्दी, जुकाम के 1,091 रोगी चिन्हित किए गए।

इसके अलावा 42 लोगों ने दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी और 26 लोगों ने खांसी के साथ बलगम व खून आने की शिकायत की। इसी प्रकार दस लोगों का वजन कम हो रहा तो आठ लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सर्वे में 17 लोग ऐसे में मिले जिन्हें ठंड लगने के साथ ही बुखार आ रहा है। वहीं, दस लोग बुखार व उल्टी और चार लोगों को बुखार के साथ चकत्ते पड़ रहे हैं।

------------------- घर-घर सर्वे अभियान में चिन्हित मरीजों की जांच कर उपचार किया जा रहा है। बुखार के साथ चकत्ते पड़ने की शिकायत पर चार लोगों की डेंगू की जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। इसके अलावा बुखार पीड़ितों की मलेरिया आदि की भी जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने