मिर्जापुर। जिले में मंगलवार को 11 दिन बाद एक कोविड संक्रमित मिला। इससे पहले लगातार 11 दिनों तक लगातार कोई संक्रमित नहीं मिले। इस समय जिले में कोई एक एक्टिव केस है। पिछले 48 दिनों की बात करें तो सिर्फ छह संक्रमित ही मिले है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 40 है। अब तक 10 हजार 922 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 117 की कोरोना से मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को दो हजार 174 की रिपोर्ट आई है। इसमें एक पुरुष संक्रमित मिला है। जिले में अब तक आठ लाख 70 हजार 301 का सैंपल लिया जा चुका है। आठ लाख 67 हजार 969 की रिपोर्ट आई है। दो हजार 332 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक पांच लाख 14 हजार 74 लोगों की एंटीजन किट से जांच कराई गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know