बैठक11:00 बजे आयोजन प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम के आयोजक संस्था के संस्थापक/संचालक यादवेन्द्र सिंह ने किया,
आयुष महिला सेवा समिति की बहरियाके एक छोटे ग्राम सभा सराय खानदेव में रविवारवार को बैठक11:00 बजे आयोजन प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम के आयोजक संस्था के संस्थापक/संचालक यादवेन्द्र सिंह ने किया तथा उन्होंने बताया कि आयूष महिला सेवा समिति जहां जाति, धर्म,, ऊंच-नीच , रंग,, क्षेत्र,, भाषा,, अमीर-गरीब,, महिला- पुरुष,,देशी-विदेशी,,का भेद न हो ऐसे समता मूलक समाज की स्थापना करना ही समिति का मूल उद्देश्य है आयूष महिला सेवा समिति समाज से अमीरी व गरीबी दूरी को खत्म करने के लिए संघर्षशील रहेगी। सभी वर्ग के लोगों को सम्मान में संस्था कार्य करती रहेगी जिससेआम आदमी को शिक्षा,, स्वास्थ्य ,, शुद्ध पर्यावरण का सम्पूर्ण लाभ मिल सके इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मती सुनीता यादवजी ने किया । जो कि महिलाओं की शुभचिंतक मानी जाती हैं। प्रदेश सचिव सुनीता यादव जी ने कहा किआने वाले समय में किसी भी जाति धर्म की हो उनका उद्देश्य एक ही है वह महिलाओं बालिकाओं तथा नवजात बच्चों को ही चिकित्सा, शिक्षा, तथा रोजगार भी मिल सके। सुनीता यादवजी ने बताया कि आयूष महिला सेवा समिति की अध्यक्ष सबीना जी है जो समाज सेविका का कार्य करने की बड़ी रुचि रखती हैं। औरों को भी प्रेरणा देती रहती हैं। कहना है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिले कार्य करवाने की प्रेरणा देती रहती हैं।
इसके बाद उन्होंने मंच पर ग्राम पंचायत सराय खानदेव की महिला मित्र श्रीमती अर्पिता पाल द्वारा ढाई सौ महिलाओं को मुफ्त में सिनेटरी पैड दिया गया। तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक बहरिया की महिला मित्र सपना जी ने कहा कि आयुष महिला सेवा समिति महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वच्छता एवं लघु उद्योग के लिए प्रेरित करना समिति का कर्तव्य है। आयूष महिला सेवा समिति से जुड़ने सेफायदे यह है कि आप संस्था द्वारा प्रदत्त प्रोडक्ट को खरीद कर अपने कुछ पैसे बचा सकती है जिससे आपके बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य आदि में काम आवेगा हमारी संस्था के निशुल्क स्वास्थ्य डाक्टर से जुड़कर स्वास्थ्यप्रद लाभ लीजिए संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर आकर आप सभी लोगों की जांच इलाज आदि कराया जायेगा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल गोविंद यादव जी ने किया। इस कार्यक्रम में गीता देवी, सुनीता, ममता शिवकुमारी माधुरी देवी साधना देवीआदि सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी की।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
रोशन कुशवाहा ( जिला संवाददाता )
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know