आज सुबह  11 सितंबर 2021 को बांदा बलखंडी नाका चौकी के पास अखबार वितरण करने वाले लड़के मोहित प्रजापति के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया।

बांदा - समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा जिला अध्यक्ष महेश प्रजापति की अगुवाई में आज एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई जिसमें यह फैसला किया गया कि समाचार पत्र वितरण करने वाले मोहित प्रजापति के ऊपर अखबार बांटते समय जबरदस्ती दबंगई के साथ प्राणघातक हमला किया गया जब संघ के सदस्य बलखंडी नाका चौकी मारपीट की शिकायत करने गए तो वहां के इंचार्ज ने कहा कि कार्यवाही की जाएगी मगर सुबह की घटना है अभी तक शिकायत पत्र देने के बाद भी दबंग सुनील प्रजापति निवासी यादव मैरिज हॉल के सामने बलखंडी नाका बांदा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से समाचार पत्र वितरक संघ ने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा है कि समाचार वितरक के ऊपर हमला करने वाले के विरुद्ध अगर तत्काल कार्यवाही नहीं की जाती है तो समाचार पत्र वितरक  संघ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगा।
इसकी पूरी जिम्मेदारी उच्च स्तरीय अधिकारियों की होगी
बैठक में संरक्षक राजकुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता जिला मंत्री मलखान कबीर मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला आज 50 सौ समाचार पत्र वितरक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रोशन कुशवाहा (जिला संवाददाता)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने