औरैया // बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बेला रोड पर चोरी से पान मसाला व तंबाकू के कारोबार की जानकारी पर वाणिज्यकर विभाग की एसआईटी टीम ने बुधवार शाम छापेमारी की। फर्म से संबंधित कारोबारी के मौके पर न पहुुंचने पर ज्वाइंट कमिश्नर ने 10 दुकानें सील करा दीं ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्यकर इटावा हरीलाल प्रजापति ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर 20 सितंबर तक पान मसाला व तंबाकू के साथ ही तंबाकू से निर्मित अन्य वस्तुओं की चेकिंग के आदेश दिए गए हैं इसी क्रम में उन्होंने एसआईटी टीम के साथ बिधूना के मां गायत्री ट्रेडर्स पर चेकिंग के लिए छापामारी की इस फर्म की निर्धारित दुकान के अलावा चोरी छिपे अन्य स्थानों पर 10 और दुकानों में कारोबार संचालित किया जा रहा है जांच में पाया गया कि फर्म द्वारा पान मसाला व तंबाकू से संबंधित वस्तुओं के ई वे बिल न तो बनाए जा रहे हैं और न ही आपूर्ति का ई वे बिल जारी किया जा रहा है इस मामले में व्यापारी को कई बार मौके पर बुलाया गया लेकिन कई घंटे इंतजार के बाद भी उनके न आने पर सभी 10 दुकानों को सील कर दिया गया है उन्होंने कहा कि व्यापारी राजीव गुप्ता सभी जरूरी कागजात उपलब्ध कराएं अगर टैक्स चोरी का मामला पाया जाएगा तो उन्हें टैक्स जमा करना होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने