कैवल्य धाम कालोनी फुलवरिया में दो बच्चियों समेत चार नए मरीज मिले हैं। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 124 पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग की ओर से चलाए गए सर्च अभियान में एक घर में डेंगू का लार्वा भी मिला है जिसके बाद स्वास्थ्य टीम ने लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह भी दी है।
जिस तरह से डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उसको लेकर सेहत को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। मंडलीय अस्पताल में  9 बेड वाला डेंगू वार्ड मरीजों से भरा हुआ है। दूसरे वार्ड में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जिला मलेरिया मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को कैवल्यधाम कॉलोनी में 11 साल की बच्ची, फुलवरिया में 16 साल की बच्ची के साथ ही पिंडरा में 18 साल के युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है। पहड़िया में भी 30 साल के युवक की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया कि अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या 106 हो गई है। जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 137 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा बीएचयू में 23, मंडलीय अस्पताल में नौ, शास्त्री अस्पताल में 4 मरीज भर्ती हैं जबकि दीनदयाल अस्पताल में भी 2 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी  100 मरीज भर्ती हैं। इस दौरान शुक्रवार को 187 घरों में सर्वे अभियान भी चलाया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने