सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत मेंं 100 फिट ऊंचे राष्ट्रीयध्वज की स्थापना का किया उदघाटन।
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
दिनांक,- 24.09.202
भाजपा सांसद वरुण गांधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। जहां आज उन्होंने दूसरे दिन पीलीभीत रेलवे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद वरुण गांधी ने 100 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापना का उदघाटन किया। वहीं रेलवे स्टेशन पीलीभीत प्रागण में लगे सौ फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को स्थापना का उद्घाटन सांसद ने किया और तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तत्पश्चचात सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने मंच के माध्यम से सभी जनपद वासियों को बधाई दी और कहा कि इतना ऊंचा तिरंगा पूरे मंडल क्षेत्र में स्थापित हुआ है यह हम सब की राष्ट्रीयता, की पहचान है। राष्ट्रीयता की गूंज है और राष्ट्र भक्ति दर्शाता है। वहीं सांसद वरुण गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र में जनता की समस्याओं और योजनाओं को लेकर दौरा लगातार जारी है। कार्यक्रम के दौरान जिले के भाजपा कद्वावर नेता गण सहित रेलवे के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। अब ऊंचा तिरंगा सांसद के संसदीय क्षेत्र की नई पहचान बन गया तो वहीं लोगों का आकर्षण का केन्द्र भी बन गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know