आईपीएल के 14वें सीजन को कोविड-19 के कारण बीच में रोक दिया था क्योंकि कुछ खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-14) का 14वां सीजन कोविड-19 के कारण बीच में ही रोक दिया गया था. अब सितबंर से अक्टूबर के बीच में इसके मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किए जाएंगे. लीग के बचे मैचों के लिए बीसीसीआई ने स्वास्थ और सुरक्षा प्रोटोकॉल्स जारी किए हैं. बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि अगर गेंद स्टैंड में या स्टेडियम के बाहर जाती है तो उसे बदला जाएगा और जो गेंद स्टैंड या स्टेडियम के बाहर गई है वह जब वापस आएगी तो उसे सैनेटाइज किया जाएगा. इसके बाद उसे लाइब्रेरी में रखा जाएगा.
अंग्रेसी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई ने जो प्रोटोकॉल्स जारी किए हैं उनके हवाले से लिखा है, “अगर गेंद स्टैंड में जाती है या स्टेडियम के बाहर जाती है तो चौथा अंपायर लाइब्रेरी में मौजूद गेंदों से उसे बदलेगा. पुरानी गेंद जब वापस आएगी तो गेंद को एल्कोहल युक्त वाइप्स/यूवी सी से सैनेटाइज किा जाएगा और लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा.”
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know