औरैया // केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद CBSC की कक्षा 10वीं का परिणाम मंगलवार दोपहर जारी हो गया। इसमें गेल डीएवी के देवांश गुप्ता 99.6 प्रतिशत के साथ जिला टॉपर रहे। वहीं सुदिति ग्लोबल अकेडमी की नवांशी 99.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहीं इसी स्कूल की सलोनी सिंह और दिबियापुर के सेंट जोसेफ स्कूल की शगुन 99.2 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी बिना परीक्षा के बेहतर अंक मिलने से विद्यार्थियों में खुशी है परिणाम जारी होते ही स्कूलों में छात्रों की भीड़ देखने को मिली इनके अलावा आश्विन सिंह, अजय पाठक ने 97.4, पीयूष पांडेय ने 97, प्रद्युमभन अग्रवाल ने 96.8, सौम्या तिवारी ने 96.6, सलोनी शुक्ल ने 96.2, अभिषेक ने 95.8, कुशाग्र ने 95.6, ध्रुव चौधरी ने 95.2, उदिता गुप्ता एवं यश राजपूत ने 95 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। शिक्षकों ने मेधावी छात्रों का मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया स्कूल प्रबंधक डॉ. आनंद, प्रधानाचार्य नीलम आनंद, स्कूल के शिक्षकों राहुल पांडेय, बेबी तोमर, अजय चौबे, प्रशांत गुप्ता, अलका पांडेय, देव शक्ति, मनोज अग्रवाल, ब्रजेश चौधरी, मतीन खान, आशीष तिवारी, विकास यादव ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा तृप्ती सिंह ने 92.8 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉप किया प्रबंधक अमित अग्रवाल, प्रधानाचार्य ओमनरायण चतुर्वेदी, रामकुमार दुबे, राजेश तिवारी धनंजय श्रीवास्तव आदि ने छात्रों को बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने