NCR News:भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान 290 लोगों को लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भी हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पर नहीं उतरा है। पहले इसके लैंड करने का वक्त तड़के चार बजे था। स्पेशल फ्लाइट के यहां पहुंचने में अभी कितना और वक्त लग सकता है, इस पर कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। इस विमान में 220 भारतीय और 70 अफगानी रिफ्यूजी बताए जा रहे हैं। इस विमान के आने की देरी के बारे में भी ठोस पता नहीं चल सका है।सी-17 ग्लोबमास्टर से आ रहे 290 लोगों को लेने के लिए पांच बसें सुबह 4 बजे ही हिंडन एयरबेस पर पहुंच गई थीं। इन बसों को एक लाइन से खड़ा किया गया है। बसों के ड्राइवर सुबह 4 बजे से भारतीयों के आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें भी यह नहीं बताया गया है कि अभी फ्लाइट आने में कितना और वक्त लग सकता है। इधर, गाजियाबाद पुलिस भी अपनी एस्कॉर्ट के साथ हिंडन एयरबेस पर सुबह 4 बजे से ही मौजूद है। पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उनका कहना है कि एयरबेस से जैसे ही कोई निर्देश आएगा, उसका पालन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know