अम्बेडकर पुलिस को मिली बडी सफलता स्मार्टफ़ोन चोर हुए
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के कुशल संरक्षण में जनपद की मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा कुल विभिन्न थाना क्षेत्रों से 101 अदद चोरी की गई मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता हासिल की है। अकबरपुर थाना कोतवाली व थाना राजेसुलतानपुर में पंजीकृत विभिन्न अभियोगों से संबंधित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 9 अदद चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। रिकवरी सेल के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी विनय कुमार यादव की कुशलता से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर नीरज कुमार अपनी पूरी टीम के साथ हिमांशु वर्मा पुत्र ज्ञान प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम सुजावलपुर अमन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम ऐनवा थाना जहांगीरगंज और नीलेश यादव पुत्र राम अशीष यादव निवासी ग्राम रामनगर जोगापुर थाना कोतवाली अकबरपुर उपनिरीक्षक गुड्डू राम व कांस्टेबल अखिलेश यादव नरसिंह यादव द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के पास से बरामद हुई मोबाइल की कीमत करीब बारह लाख रुपये आंकी गई है।
आपको बता देंकि संबंधित मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बुलाकर वितरित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know