गबन में फरार आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। साढ़े 26 लाख रुपए गबन करने के मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करने के पखवारे भर बाद खाली हाथ है। मामला नगर के अमित मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का है।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के शेखाघाट निवासी एवं नगर के बैररमपुर बरवां स्थित अमित मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर में गबन का मुकदमा गत माह 19 जुलाई को महरुआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया निवासी अनीश यादव पुत्र श्रीराम यादव एवं श्रीराम यादव तथा दो व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया था। कहा कि एक जुलाई को जून माह का हिसाब चेक किया एवं बैंक स्टेटमेंट का मिलान भी किया। मिलान करने पर गत माह आठ जून को एचडीएफसी बैंक की शाखा शहजादपुर में जमा किए गए 18 लाख रुपए कंपनी के खाते में नहीं चढ़ा था और साढ़े आठ लाख रुपए का भी हिसाब नहीं मिल रहा था। बैंक में जमा कराए गए धन के नाम पर फर्जी रसीद कंपनी के सीनियर अकाउंटेंट के व्हाट्सएप पर भेज दिया गया। आरोप है कि कंपनी का पैसा गबन करने के मामले में जब कहा गया तो सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी भी दिया। दुस्साहसिक रूप से घटना को अंजाम देने के मामले में मुकदमा तो दर्ज हो गया किंतु गबन के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई अभी सिफर है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही कार्रवाई भी की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know