औरैया // मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं हमारे द्वार अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर लागू हो जाएगा शासन स्तर से इसके लिए समय सारिणी तय कर दी गई है सिटीजन चार्टर लागू होने से आम लोगों को कई जरूरी सेवाओं के लिए ब्लाक और तहसील की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी संबंधित सेवा अब ग्राम पंचायत में ही मिलेगी, इसके लिए समय निर्धारित किया गया है ग्राम पंचायतों में स्थापित ग्राम सचिवालय जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य सुविधाओं के लिए आवेदन की समय सीमा तय हो जाएगी निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित कार्य नहीं करने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी जिले में 477 ग्राम पंचायतें हैं सभी ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर लागू होंगे सिटीजन चार्टर ग्राम पंचायतें तैयार कराकर 15 अगस्त को प्रकाशित कराएंगी कई गांवों में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल ई-डिस्ट्रिक योजना के तहत मिल रही है मगर सिटीजन चार्टर के लागू होने के बाद इन सेवाओं में सुधार होगा इन सभी प्रमाण पत्रों को लेने के लिए समय सीमा तय होगी ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान के सहयोग से पंचायतों को सौंपे गए 29 विषयों के तहत दी जाने वाली सेवाओं को ध्यान में रखकर चार्टर तैयार होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know