ईओ से भिड़ी नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदों के साथ धरने पर बैठी 

             गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। ठेके पर तैनात सफाईकर्मियों के दो माह का मानदेय और विकास संबंधी योजनाओं का भुगतान कराने को लेकर नगर पालिका अकबरपुर की अध्यक्ष सरिता गुप्ता, अधिशासी अधिकारी बीना सिंह से भिड़ गईं। सभासदों के साथ मिलकर पालिकाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को उनके कमरे में ही बंधक बना लिया और बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद उसी कमरे के बाहर धरने पर भी बैठ गए। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे सफाईकर्मी ईओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामले की गंभीरता को देख एडीएम, एसडीएम, सीओ सिटी और नगर कोतवाल ने मोर्चा संभाला। करीब आधे घंटे की वार्ता के बाद धरने पर बैठे लोगों ने ईओ को मुक्त किया।

ईओ के सामने भाजपा नेत्री ने कर्मचारी को मारा थप्पड़
नगर पालिका अकबरपुर के अधिशासी अधिकारी रहे सुरेश कुमार का बीते जुलाई में स्थानांतरण होने के बाद उनके स्थान पर बीना सिंह की तैनाती हुई है। शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष ने निकाय के विभिन्न मुद्दों के संबंध में सभासदों और विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। अध्यक्ष का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने उनके साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए मीटिग बीच में ही छोड़कर अपने कमरे में चली गईं। इससे नाराज सभासदों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता, भाजपा नेता मनोज गुप्त, सभासद ललित श्रीवास्तव समेत एक दर्जन सभासद और ठेकेदार कमरे के बाहर कुर्सी लगाकर धरने पर बैठ गए। एसडीएम मोइनुल इस्लाम और सीओ सिटी अशोक सिंह अध्यक्ष व सभासदों को समझा रहे थे, लेकिन सभी ईओ के निलंबन के बाद ही धरना समाप्त करने की जिद पर अड़े थे। इस बीच वहां पहुंचे एडीएम डा. पंकज वर्मा ने लोगों से वार्ता कर ईओ को बाहर निकलवाया, लेकिन अध्यक्ष और कर्मचारियों का धरना जारी रहा।


फफक पड़ीं नगर पालिका अध्यक्ष : धरने पर बैठीं पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता मीडिया से वार्ता के दौरान फफक पड़ीं। कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष की बात नहीं मान रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी दोषी अधिकारी पर कार्रवाई के बजाय अपने कमरे में बैठ अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं।

-------------

अभी कुछ दिनों पहले ईओ ने चार्ज लिया है। चीजों को समझने के लिए उन्हें वक्त मिलना चाहिए। इस तरह का कृत्य ठीक नहीं है। पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सैमुअल पॉल एन, जिलाधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने