NCR News:दिल्ली-एनसीआर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गाजियाबाद की कौशांबी थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इनसे 56 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। यह गिरोह ज्यादातर बुजुर्गों और महिलाओं को मदद के बहाने शिकार बनाता था।इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि वैशाली में अर्थाह अपार्टमेंट कट वैशाली के पास से चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। उनकी पहचान अरुण निवासी वेस्ट विनोदनगर दिल्ली, ऋसि कुमार निवासी औरेया, सर्वेश राजपूत निवासी उन्नाव और अंकुर निवासी खोड़ा गाजियाबाद के रूप में हुई है। फिलहाल चारों अलग-अलग ठिकानों पर दिल्ली और गाजियाबाद में रह रहे थे। सभी की उम्र 27 से 36 साल के बीच है। आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 56 एटीएम कार्ड, दो फर्जी नंबर प्लेट, एक तमंचा, कारतूस, कार और 18300 रुपये मिले हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर थाना कौशांबी, थाना गाजीपुर समेत क्राइम ब्रांच दिल्ली में कुल 12 केस दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी दिल्ली पुलिस से जेल जा चुके हैं। जेल से बाहर आकर फिर अपराध शुरू कर देते हैं। इसलिए आरोपियों पर अब गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी, ताकि जमानत मिलने में आसानी हो।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने