रोपित पौधे का ठीक से देखभाल करें- मुख्य वन संरक्षक
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत रोपित हुए पौधों का स्थलीय निरीक्षण मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र लखनऊ रेणुका सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान पौधों के रखरखाव के प्रति विशेष देखभाल करने के निर्देश दिए।
मुख्य वन संरक्षक रेणुका सिंह ने कटेहरी विकासखंड क्षेत्र के कटेहरी चांदपुर-जलालपुर मार्ग पर रोपित हुए 5500 पौध का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान वन विभाग की सराहना की। कटेहरी पौधशाला निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पौधों की विशेष देखभाल की जाए जिससे आगामी वर्ष में पौध रोपण करने के लिए समस्या का सामना न करना पड़े। अकबरपुर तहसील परिसर में वन विभाग की ओर से विकसित किए जा रहे स्मृति वन में पाकड़, प्रभागीय वन अधिकारी एके कश्यप ने आम एवं उप प्रभागीय वन अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव ने नीम का पौध रोपित किया। मुख्य वन संरक्षक ने गत वर्ष दिलावरपुर गांव में तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में स्थापित हरित पट्टिका जिसमें 1875 पौधों के विकास का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी वीके मिश्र, वन दरोगा शंकर मौर्य व अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know