*अयोध्या।*
*जमीनी विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर जमकर बरपाया कहर।*
मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने की नीयति घर में घुसे लोगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. दबंगों पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने का लगा आरोप। मामले में पीड़ित दंपति ने चार लोगों के विरुद्ध मामला कराया दर्ज।पीड़ित परिवार का आरोप।बाद में पुलिस ने आरोपियों की ओर से तहरीर प्राप्त कर उल्टे फिर पक्ष पर भी की कारवाई। दंपति के 8 वर्ष की बेटे को भी अभियुक्त बना दिया गया.मामले में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई गुहार। श्रवण कुमार अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. दंपति ने मामले से एसएसपी को कराया अवगत।वीडियो से बातचीत की दौरान फिर पीड़ित श्रवण कुमार ने कहा।एसएसपी ने उनकी पीड़ा सुनी और उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन।मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित जनौरा का।------++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know