बीएचयू कैंपस में गुरुवार देर रात बिड़ला सी और राज राममोहन हॉस्टल के छात्र बीच पत्थरबाजी हुई और पेट्रोल बम फेंके गये। आरोप है कि एक पक्ष से फायरिंग भी की गई। छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पर भी हमला कर दिया। रात करीब 12 बजे लंका और भेलूपुर थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों गुट हॉस्टलों में चले गये। देर रात डीसीपी काशी जोन अमित कुमार पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन के लोगों से बात की।आरोप है कि रात में शराब पीने के दौरान राजा राममोहन हॉस्टल के छात्रों ने बिड़ला सी के एक छात्र को पीट दिया। इसके बाद दोनों हॉस्टल के छात्र हॉकी, राड और पत्थर लेकर आमने-सामने आ गये। दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। तीन बार दोनों तरफ से पत्थरबाजी के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम करीब रात 11 बजे मौके पर पहुंची। आक्रोशित छात्रों ने टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान पेट्रोल बम के साथ फायरिंग करने का भी आरोप है। प्राक्टोरियल बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। बवाल के दो घंटे बाद लंका और भेलूपुर थाने की पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। इसके बाद छात्र हॉस्टलों में चले गये। लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि माहौल शांत है। तनाव की स्थिति बनी हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन या किसी भी छात्रगुट की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
बीएचयू में देर रात छात्रगुटों में पत्थरबाजी, पेट्रोल भी चले
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know