सड़कों पर प्रदूषण मुक्त बसों पर सफर करने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मिर्जामुराद में बन रहे ई-चार्जिंग स्टेशन का काम अक्तूबर के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होते ही संचालन के लिए ई-बसें भी यहां पहुंच जाएंगी। उधर, परिवहन निगम ने ई-बसों के संचालन के लिए रूट प्लान भी बना लिया है। इनका कहां-कहां ठहराव होगा, इसके लिए भी कवायद जारी है।
मिर्जामुराद में बन रहे सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का काम तेजी से चल रहा। यहां प्लेटफार्म तैयार करने के साथ ही चारदीवारी भी बनाई जा रही है। यहां पर 50 इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग सुविधा व मेंटनेंस का काम होगा। बनारस में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने व ईंधन (डीजल) की बचत के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know