सेकेंडरी स्कूल की कक्षाओं के बाद अब छोटी कक्षाएं भी खोलने की तैयारी कर ली गई है। शासन ने 23 अगस्त से 6 से 8 और एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं। स्कूल खुलने से पहले सेनेटाइजेशन और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूल प्रबंधनों से अधिकारियों को बैठक करने को भी कहा गया है।महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने सभी स्कूलों को आठ सूत्रीय निर्देश भी जारी किए है। कहा गया है कि बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की अनुमति ली जाए। जो अभिभावक बच्चों को घर से पढ़ाना चाहें उनपर किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाए। ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों को सुबह 8 से 11 और 11:30 से 2:30 बजे तक की पालियों में संचालित कराया जाए। स्कूल वाहनों के अलावा खेल का मैदान, कक्षा, डेस्क और दरवाजे-खिड़की के हैंडलों को बार-बार सेनेटाइज कराया जाए। स्कूल में मेडिकल सुविधा रखने के साथ ही आसपास के स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल से संपर्क किया जाए, ताकि किसी आपात स्थिति में मेडिकल सहायता मिल सके। जिले के अधिकारियों को स्कूलों के औचक निरीक्षण और निगरानी के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक से निर्देश मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग इनके क्रियान्वयन में जुट गया है। सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और अधिकारियों को इनके साथ बैठक करने को भी कहा गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने