ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण की दिशा में ऊपर से भले ही कुछ न होता दिख रहा हो लेकिन इसकी प्रक्रिया बंद नहीं हुई है। इस क्रम में एक निजी कंपनी ने प्रदेश के नौ वितरण खंडों में बिजली वितरण और राजस्व वसूली का काम लेने के लिए पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन को प्रस्ताव दिया है। इनमें तीन वितरण खंड बनारस शहर के भी हैं। इस प्रस्ताव की खास बात यह है कि कंपनी ने उन वितरण खंडों को चुना है जहां समग्र तकनीकी व कामर्शियल (एटीएनसी) लॉस 25 प्रतिशत या उससे कम है।
वितरण खंडों में निजी कंपनी संभालेगी बिजली व्यवस्था
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know