*ब्लॉक अध्यक्ष की पिटाई किए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन आक्रोशित अनिश्चितकालीन धरना शुरू।*
*बीकापुर ,अयोध्या ।*
भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य को तहसील में लेखपालों द्वारा उप जिलाधिकारी के सामने मारने पीटने, लूटपाट करने के बाद भी प्रथम सूचना रिपोर्ट ना दर्ज होने के कारण आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को तहसील परिसर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। भाकियू नेताओं ने घोषणा किया है कि जब तक हमलावर लेखपालों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं होती, लेखपाल गुलशन भारती को निलंबित नहीं किया जाता और उप जिलाधिकारी की भूमिका की जांच कर दंडित नहीं किया जाता है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। और समय-समय पर आंदोलन की रूपरेखा बदली जाएगी। धरनाकारियो को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 27 जुलाई को उप जिलाधिकारी बीकापुर केडी शर्मा के ललकारने के बाद लेखपालों ने उप जिलाधिकारी के समक्ष रामगोपाल मौर्य को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात मूको से मारा पीटा और ७००रुपया छीन लिया।--------++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know