पेड़ों को राखी बांध प्रकृति प्रेमी मिथिलेश जायसवाल ने मनाया रक्षाबंधन पर्व
रक्षाबंधन पर्व पर पेड़ों में राखी बांध प्रकृति प्रेमी ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
मोतीपुर नानपारा (बहराइच) लोग भले ही 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हो लेकिन एक ऐसा व्यक्ति है जो प्रत्येक पर्व व अन्य आयोजित होने वाले समारोहों को भी पर्यावरण दिवस के रूप में परिवर्तित कर देता है, आपको बताते चलें थाना मोतीपुर के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गाँव निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग प्रकृति प्रेमी मिथिलेश जायसवाल ने रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिथिलेश ने अपने साथियों के संग मिलकर पेड़ों में राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया तथा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया ,मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने पेड़ों पर राखी बांधकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया तथा कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया ,उन्होंने कहा कि मेरे लिए प्रत्येक दिन पर्यावरण दिवस के रूप में होता है, हर दिन मैं पेड़ पौधे पशु पक्षियों के लिए कार्य करता रहता हूं, ज्ञात हो कि मिथिलेश दोनों पैरों से दिव्यांग है ,दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश साहित्य सृजन,प्रकृति पर्यावरण एवं गौरैया संरक्षण पर निरंतर कार्य कर रहे हैं ,इनके कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सहित कई अन्य संस्थाओं ने भी इन्हें पुरस्कृत किया है,इस अवसर पर, अच्छे लाल जायसवाल,अम्बर लाल जायसवाल, जगदीश प्रसाद वर्मा, विजय जायसवाल, सतीश वर्मा, जवाहर लाल आदि शामिल रहे!
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know