*देवेंद्रनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की  विद्युत विभाग की मनमानी रवैया से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान बेइंतहा हो रही कटौती गर्मी और उमस से लोग हो रहे बीमार*


*मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते बरसों मध्यप्रदेश में अटल ज्योति का वादा किया गया था ताकि नगर एवं ग्रामीण स्तरों पर रह रहे लोगों को 24 घंटे घरेलू विद्युत व्यवस्था मिल सके मगर देवेंद्र नगर में यह अटल ज्योति योजना दम तोड़ती नजर आ रही*


जहां देवेंद्रनगर क्षेत्र के कई गाँवो की  रात्रि होते ही विद्युत विभाग के जिम्मेदारों द्वारा विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा पसर जाता है जितने लोग इस भारी गर्मी एवं उमस में परेशान रहते हैं वहीँ मच्छरों से कटवाने को मजबूर देखे जाते हैं जिससे लोग बीमार भी हो रहे हैं और झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा ले रहे हैं वही क्षेत्र में हो रही बेइंतेहा बिजली कटौती को लेकर जब कार्यपालन अभियंता से बात की गई तो उनके द्वारा विद्युत तार चोरी होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया जाता है न तो चोरी की रिपोर्ट आज दिनांक तक साहब के द्वारा नही करवाई गई और ना ही किसी प्रकार की चोरों पर कार्रवाई हुई मगर साहब निर्वात विद्युत व्यवस्था रखने में नाकाम होने के कारण चोरी का बहाना बनाकर मामले से पल्ला झाड़ लिया इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा सत्ताधारी दल एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए उनकी अटल ज्योति योजना पर सवाल खड़े कर दिए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि देवेंद्रनगर सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बेइंतहा बिजली कटौती से ना तो सत्ताधारी दल के नेताओं को लेना-देना है और ना ही जिम्मेदार अधिकारियों को और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों को 24 घँटे

 बिजली पहुंचाने के लिए अटल ज्योति योजना का राग अलाप रहे हैं मगर यह अटल ज्योति योजना अंधेर ज्योति योजना में साबित हो रही है अब देखना होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद क्षेत्र  के जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन अपनी कुंभकरण निद्रा से जागकर लोगों की समस्याओं का कब निवारण कर बहराल करेंगे देवेंद्रनगर से लेकर पन्ना  विद्युत विभाग का मनमाना रवैया एवं लापरवाही पूर्वक कार जारी है


विचारणीय बात यह है कि क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया जी इसी क्षेत्र के निवासरत है एवं कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी जी गुनौर विधानसभा के विधायक इसी क्षेत्र से हैं और इसी क्षेत्र के कई ऐसे सत्ताधारी दल के नेता है जो भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए हैं और चुनावी दिनों में अपनी वाह बाही एवं जनता की सेवा करने की बात कहकर उनसे वोट मांग कर अपनी राजनीतिक रोटी सकते हैं और जब ग्रामीण क्षेत्र की जनता परेशान होती है तो इन नेताओं का कहीं सुराग भी नहीं लगता और यह नेता अपने मदमस्त कार में चूर  रहते हैं


*ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया एवं क्षेत्रीय विधायक से अपील है कि विद्युत विभाग में जमी पुरानी अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण कर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए*



*पन्ना से संवाददाता संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने