शुक्रवार देर रात एलबीएस हॉस्टल के छात्रों और रुइया हॉस्टल में रहने वाले रेजिडेंट के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वहीं देर रात ट्रामा सेंटर पर सैकड़ों छात्र पहुंच गए। छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। वहीं बीएचयू प्रशासन भी छात्रों को समझाने में जुटा है। रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से एक-एक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, एलडी गेस्ट हाउस के पास एलबीएस हॉस्टल के छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आईएमएस की तरफ से रुइया हॉस्टल जा रहे रेजिडेंट से गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया। जहां एक रेजिडेंट को चोट आई है, वहीं दूसरे पक्ष से भी एक छात्र घायल है। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना है। दोनों तरफ से ट्रामा सेंटर में छात्र जुटे हैं। इस संदर्भ में लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों से बातकर मामला शांत कराया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बीएचयू में देर रात बवाल: एलबीएस हॉस्टल के छात्रों और रुइया के रेजिडेंट में मारपीट
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know