जिले में गुरुवार को डेंगू के पांच नए मरीज मिले। इनमें एक 35 वर्षीय पीड़ित न्यू साकेत नगर कॉलोनी, 30 वर्षीय एक पीड़ित ककरमत्ता और तीन मरीज रामनगर क्षेत्र के हैं। पीड़ितों में भाजपा एमएलसी लक्ष्मण आचार्य की 61 वर्षीय पत्नी कुमुद देवी भी हैं। उधर लार्वा सर्चिंग अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिले के सात घरों में लार्वा भी मिले हैं। इसमें साकेत नगर कॉलोनी तीन, मंडुवाडीह में दो , चेतमणी चौराहा, पांडेयपुर में दो घरों में लार्वा मिला है। सभी मकान मालिक को मलेरिया विभाग से नोटिस जारी की गई है। वहीं अगर 24 घंटे के अंदर सोर्स नष्ट नहीं करते हैं तो उन पर जुर्माना लगेगा।
एमएलसी की पत्नी समेत डेंगू के पांच नए मरीज
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know