*जरवल कस्बा के लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित घोसियाना रोड पर मरकरी खराब होने से लोगों में रोष*


जनपद बहराइच।।जरवल कस्बा के लखनऊ  बहराइच हाईवे स्थित घोसियाना रोड ढाल पर हाल ही में लगाए गए सोडियम लाइट जो कुछ भी महीनों जली फिर खराब हो गई जिससे राह चलने वालों को अंधेरे मैं आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नगर पंचायत द्वारा नई मरकरी लाइट लगाई गई थी जोकि लगभग 2 महीने जलकर बुझ गई।

खंबे के आसपास गरीब ठेले लगाने वालों को रात को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और बरसात के मौसम में उस जगह पर अत्यधिक ढाल होने से मोटरसाइकिल या चार पहिया वाहन गुजरने से काफी भय बना रहता है।

खंबे के पास लगाने वाले दुकानदारों से जब पत्रकार कैलाश नाथ राना ने जानकारी ली तो सभी दुकानदार वालों ने बताया कि जब लाइट जलती थी तो काफी देर तक हम सभी लोगों की दुकानदारी होती थी लाइट न जलने के कारण हम लोग जल्दी अपनी दुकान बढ़ा कर घर चले जाते हैं जिससे काफी नुकसान होता है हम लोगों का। अगर नगर पंचायत अध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी ने यह मरकरी लाइट सही करवा दे तो हम लोगों को काफी सुविधा होगी।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने