बाढ़ से बलरामपुर नगर के निजात हेतु एस एस सी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
कल्याणपुर गाँव के निवासियों के प्रतिस्थापन हेतु भी लिखा पत्र
बलरामपुर । बरसात में दर्जनों गावों के लिए अभिशाप बनी राप्ती नदी से निजात पाने के लिए साथ ही बलरामपुर नगर को बाढ़ की त्रासदी से बचाने हेतु कोडरी घाट से सिसई घाट तक तटबंध बनाने के लिए एवं कल्याणपुर गाँव के निवासियों के प्रतिस्थापन हेतु एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है ।
एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि ग्राम सभा झौहना के मजरा कल्याणपुर में करीब 60 परिवारों नि:शुल्क जमीन व पक्का मकान दिये जाने की आवश्यकता है राप्ती नदी के दक्षिणी छोर पर कोडरी घाट के निकट स्थित यह गाँव कटान के कारण जलमग्न हो चुका है ग्रामीणों के जीवन, जानमाल को बाढ़ से बचाने हेतु ग्रामीणों का प्रतिस्थापन आवश्यक है । समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने बलरामपुर नगर को बाढ़ से बचाने के लिए कोडरी घाट से सिसई घाट तक तटबंध बनाने की भी मांग की है जिससे बलरामपुर नगर को बाढ़ की त्रासदी से बचाया जा सके
असग
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know